e-EPIC (Electronic Electoral Photo Identity Card) एक डिजिटल वोटर आईडी कार्ड है जिसे भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा जारी किया गया है। यह PDF फॉर्मेट में होता है और इसमें आपकी वही जानकारी होती है जो फिजिकल वोटर कार्ड में होती है, जैसे: नाम, फोटो, जन्मतिथि, लिंग, पता, निर्वाचन क्षेत्र आदि।





