How to Download Voter Card Information Online ?

e-EPIC (Electronic Electoral Photo Identity Card) एक डिजिटल वोटर आईडी कार्ड है जिसे भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा जारी किया गया है। यह PDF फॉर्मेट में होता है और इसमें आपकी वही जानकारी होती है जो फिजिकल वोटर कार्ड में होती है, जैसे: नाम, फोटो, जन्मतिथि, लिंग, पता, निर्वाचन क्षेत्र आदि।

e-EPIC कौन डाउनलोड कर सकता है?

  • जिन्होंने 2015 के बाद वोटर कार्ड बनवाया या अपडेट करवाया है
  • जिनके वोटर आईडी पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है
  • जिनके पास EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर है

e-EPIC डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले Voter ESI Portal पर जाये और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें।
    Login/Signup
  • फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP देख कर दर्ज कर के अपने अकाउंट में लॉगिन करें
    OTP to Login

    अगर आप नए यूजर है तो रजिस्टर करने के लिए Registration Process पर जाये।
  • लॉगिन करने के बाद होमपेज पर E-EPIC Download पर क्लिक करें
    Home page of Voter ESI Portal
  • अब अपना EPIC_NO. डालें और अपने राज्य का नाम चुन कर Search बटन पर क्लिक करें
    EPIC Detail
  • यहां आपको आपके EPIC कार्ड की डिटेल्स दिखेंगी और यहॉँ आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजने के लिए विकल्प आएगा।
    Identity verification
  • "Send OTP" बटन पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6-अंको का OTP चला जायेगा। अपना OTP दर्ज़ कर के "Verify" बटन पर क्लिक करें।
    OTP verification
  • जैसे ही आप OTP वेरीफाई करते हैं आपको e-EPIC Card डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा। Download e-EPIC बटन पर क्लिक कर के अपना EPIC Carc डाउनलोड कर लें
    Download EPIC Card
  • आपको आपके EPIC कार्ड की एक डाउनलोड की गई PDF फाइल मिलेगी जो इस प्रकार दिखाई देगी:
    EPIC Card
    To Expand Image
Syndicate content