SMS "ECI<space> <EPIC No>" at 1950 for Voter Helpline
SMS "ECICONTACT<space> <EPIC No>" at 1950 to Know your BLO
Procedure To Register to Vote
भारत में आप केवल तभी मतदान या मतदान के लिए रजिस्टर कर सकते हैं जब आप निम्नलिखित शर्तें पूरी करते हैं:
आप एक भारतीय नागरिक हैं।
आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है।
भारत में मतदान के लिए रजिस्टर करने के दो तरीके होते हैं-
ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) पर जाएं,इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल दर्ज करें और एक पासवर्ड बना लें फिर दर्ज किया गये मोबाइल नंबर से OPT का वेरिफिकेशन कर के एक लॉगिन अकाउंट बनाये और अकाउंट डिटेल्स दर्ज कर के अपना अकाउंट लॉगिन कर लें। यदि आपका अकाउंट पहले से ही बना हुआ है तो आप सीधा लॉगिन करें
अब नये मतदाता रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म 6 पर क्लिक करें
अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे की - अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग, निवास का पता, राज्य और विधानसभा क्षेत्र आदि भरे, फिर कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे की - आयु प्रमाण पत्र (जैसे जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं की मार्कशीट), पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि), पते का प्रमाण (बिजली बिल, राशन कार्ड, बैंक पासबुक आदि) अपलोड कर के "Preview and Submit" बटन पर क्लिक कर के अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर दें।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक Reference ID मिलेगी। आप इस Reference ID से रजिस्ट्रेशन फॉर्म का स्टेटस ट्रैक भी कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म सफलतापूर्वक भरने के बाद आपको कन्फर्मेशन के लिए ईमेल या SMS भेजा जायेगा या फिर आप पोर्टल पर स्टेटस ट्रेस कर सकते हैं।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
ऑफलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-
अपने नजदीकी निर्वाचन कार्यालय या BLO (Booth Level Officer) में जा कर Form 6 प्राप्त करें, और फॉर्म भर के जरुरी डाक्यूमेंट जैसे की - उम्र और पते का प्रमाण (आधार, जन्म प्रमाण पत्र) आदि अटैच करें, फिर फॉर्म को BLO या चुनाव कार्यालय में जमा करें।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के बाद BLO (Booth Level Officer) आपको स्लिप देगा या आपका नंबर नोट करेगा। BLO (Booth Level Officer) आपके पते पर जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन करता है और वो आपके डॉक्यूमेंट , पता और एलिजिबिलिटी वेरीफाई करता है। BLO वेरिफिकेशन से नाम वोटर लिस्ट में जोड़ना और वेरिफिकेशन के बाद EPIC कार्ड (भौतिक कार्ड) भेजने में औसतन 30-60 दिन लग सकते है। जब आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है, तो आपका नाम मतदाता सूची में जुड़ जाता है, आप अपना नाम वोटिंग लिस्ट वोटिंग लिस्ट में आया है या नहीं, Electoral Roll Portal में चेक कर सकते हैं।
यदि आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है, तो आप Official Website में जा कर अपना E-EPIC कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
यदि EPIC Card में कुछ त्रुटियाँ हैं ?
आप अपने EPIC में त्रुटियों को सुधारने के लिए फॉर्म 8 में आवेदन कर सकते हैं। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी आवश्यक सुधार करने के बाद उसी नंबर के साथ एक नया EPIC जारी करेगा।