आपके सम्मानित समाचार पत्र दिनांक 17/01/2024 में प्रकाशित समाचार " बीमार लछिम मर गई क्योंकि गाँव तक सड़क ही नहीं बनी है" के लिए आभारी हैं आपने जो कि इस तरह के समाचारों को आपने अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में जगह दी | आज जब हम देहरादून से दिल्ली सड़क मार्ग से 2.30 घंटे में पहुँचने का सपना देख रहे है तो दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं हमारे विकास मॉडल पर सवाल उठाती है| इस समाचार की पेपर कटिंग के साथ मैंने मुख्य मंत्री पोर्टल पर सुझाव भेजा है | एक बार पुन: आपको धन्यवाद | नरेश चंद्रा - जी टी एम् देहरादून
Comments
News Item in Amar Ujala seventeenth January twenty four
आपके सम्मानित समाचार पत्र दिनांक 17/01/2024 में प्रकाशित समाचार " बीमार लछिम मर गई क्योंकि गाँव तक सड़क ही नहीं बनी है" के लिए आभारी हैं आपने जो कि इस तरह के समाचारों को आपने अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में जगह दी | आज जब हम देहरादून से दिल्ली सड़क मार्ग से 2.30 घंटे में पहुँचने का सपना देख रहे है तो दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं हमारे विकास मॉडल पर सवाल उठाती है| इस समाचार की पेपर कटिंग के साथ मैंने मुख्य मंत्री पोर्टल पर सुझाव भेजा है | एक बार पुन: आपको धन्यवाद | नरेश चंद्रा - जी टी एम् देहरादून